scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशमिजोरम संगीत समारोहों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा: मंत्री

मिजोरम संगीत समारोहों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा: मंत्री

Text Size:

आइजोल, 16 नवंबर (भाषा) मिजोरम के पर्यटन मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने कहा कि राज्य सरकार संगीत समारोहों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

पर्यटन मंत्री ने शनिवार शाम को लुंगलेई के पुकपुई में लेइटलांगपुई संगीत महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि संगीत और संस्कृति मिजो पहचान के केंद्र में हैं।

तीन दिवसीय समारोह में स्थानीय गायकों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से आए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

हमार ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं बल्कि स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा देते हैं।

उन्होंने घोषणा की कि सरकार 15 से 23 दिसंबर तक आइजोल शीतकालीन महोत्सव का आयोजन करेगी। आइजोल के पास 31 दिसंबर को सकावर्मुइतुई में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

संगीत कार्यक्रमों के अलावा, लेइटलांगपुई संगीत महोत्सव में भोजन, हथकरघा, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की लगभग 100 दुकानें लगाई गईं।

इस बीच, पर्यटन विभाग ने बताया कि अप्रैल से सितंबर के बीच लगभग 1.26 लाख पर्यटक राज्य में आए।

विदेशी पर्यटकों में म्यांमा से आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा थी।

भाषा

राखी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments