scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशछह नवंबर से लापता महिला और उसके दो बच्चे मृत मिले, वन अधिकारी पति पर शक : पुलिस

छह नवंबर से लापता महिला और उसके दो बच्चे मृत मिले, वन अधिकारी पति पर शक : पुलिस

Text Size:

भावनगर, 16 नवंबर (भाषा) गुजरात के एक वन अधिकारी की पत्नी और उनके दो बच्चों के शव रविवार को भावनगर में बरामद किए गए। तीनों पिछले दस दिन से लापता थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भावनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) शैलेश खंभला ने छह नवंबर को अपनी पत्नी नयना रबारी (40), उनके नौ वर्षीय बेटे और 13 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पांडे ने कहा, ‘‘हमें छह नवंबर के आसपास ‘फॉरेस्ट कॉलोनी’ में खंभला के क्वार्टर के पास संदिग्ध खुदाई गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस और एफएसएल कर्मियों ने एक खोजी कुत्ते के साथ आज सुबह निरीक्षण किया, जिसके दौरान हमें तीन शव मिले। परिजनों ने उनकी पहचान नयना रबारी और उनके दो बच्चों के रूप में की।’’

उन्होंने कहा कि शैलेश को इस मामले में एक संदिग्ध माना जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि सूरत में रहने वाला यह परिवार छुट्टियों में शैलेश के पास घूमने भावनगर आया था, जिसके बाद उनके लापता होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments