scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशझारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले जुलुस में शामिल हुए मुख्यमंत्री सोरेन

झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले जुलुस में शामिल हुए मुख्यमंत्री सोरेन

Text Size:

रांची, 15 नवंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रांची में एक जुलूस में शामिल हुए, जिसमें राज्य की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया गया।

राज्य ने 15 नवंबर को अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सोरेन अल्बर्ट एक्का चौक पर जुलूस में शामिल हुए और कलाकारों के साथ ढोल बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। वह जुलूस के साथ चले जो शहीद चौक पर समाप्त हुआ।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जतरा सिर्फ यात्रा नहीं, संस्कृति, आस्था और समुदाय का चलायमान उत्सव है।”

उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘जतरा’ हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति है, और हमारे संघर्षों की गौरवशाली यात्रा है। झारखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर मैं सभी राज्यवासियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार देता हूं।’

जुलूस में विभिन्न झांकियों के माध्यम से पारंपरिक कलाओं और शिल्प, नृत्य शैलियों और उत्सवों का प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 24 जिलों के लगभग 4,000 कलाकारों ने इसमें भाग लिया।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments