scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशउप्र : अयोध्या में कंटेनर की टक्कर से पिकअप गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

उप्र : अयोध्या में कंटेनर की टक्कर से पिकअप गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Text Size:

अयोध्या, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक खड़ी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार अयोध्या से लखनऊ जा रही पिकअप गाड़ी रौनाही थाना क्षेत्र में लखौरी ओवरब्रिज और बिजली भवानी धार्मिक स्थल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब हो गई थी। उसका चालक खराबी का निरीक्षण करने के लिए रुका था और मौके पर पहुंचे एक डीसीएम चालक से मदद मांगी। जब दोनों चालक पिकअप गाड़ी की जांच कर रहे थे, तभी कंटेनर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

रौनाही के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप कुमार सिंह ने बताया, ‘ इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान रायबरेली निवासी धीरेंद्र (35) के रूप में हुई है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पिकअप वाहन के चालक मान सिंह यादव (40) अयोध्या जिले का निवासी था, जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। तीन अन्य लोग मंशाराम, शिव कुमार और दीपांशु (डीसीएम वाहन का चालक) घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments