scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशश्रीकृष्ण पांडेय 'आजाद' को मिलेगा प्रोफेसर यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार

श्रीकृष्ण पांडेय ‘आजाद’ को मिलेगा प्रोफेसर यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार

Text Size:

लखनऊ/गोरखपुर, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित स्माइल रोटी बैंक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय ‘आजाद’ को प्रोफेसर यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2025 प्रदान किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक बयान में कहा, ‘प्रोफेसर यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2025 की चयन समिति ने स्माइल रोटी बैंक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय ‘आजाद’ को इस वर्ष के पुरस्कार के लिए चुना है।’

बयान के मुताबिक पांडेय बाल भिक्षावृत्ति को रोकने, मानसिक रोग से पीड़ित बेसहारा व्यक्तियों का पुनर्वास और सेवा करने, विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को भावनात्मक विकास के लिए परामर्श देने और उन्हें अपराध को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापस लाने में मदद करने तथा मादक पदार्थों के सेवन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह अधिवेशन आगामी 28 से 30 नवंबर तक देहरादून में आयोजित होगा।

वर्ष 1991 में स्थापित यह पुरस्कार प्रोफेसर यशवंतराव केलकर की स्मृति में प्रदान किया जाता है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्माता के रूप में जाना जाता है और एबीवीपी के संगठनात्मक विस्तार और मजबूती में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थी निधि ट्रस्ट की एक संयुक्त पहल है।

बयान के मुताबिक इस पुरस्कार का उद्देश्य युवा सामाजिक उद्यमियों के योगदान को उजागर करना, उन्हें प्रोत्साहित करना, उनके काम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और युवा व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नकद, एक प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है।

भाषा

सलीम रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments