जम्मू, 16 नवंबर (भाषा) सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवाद-रोधी ग्रिड की समीक्षा की और सभी रैंकों से आह्वान किया कि वे अंदरूनी इलाकों में उभरते खतरों के खिलाफ सतर्क और सक्रिय रहें।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने बसंतगढ़ और रामपुर क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आतंकवाद-निरोधी ग्रिड की समीक्षा के लिए बसंतगढ़ और रामपुर का दौरा किया। उन्होंने सभी रैंकों से आंतरिक क्षेत्रों में उभरते खतरों के प्रति सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया।
सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यात्रा के दौरान उन्होंने सैनिकों से भी बातचीत की और उनके पेशेवराना अंदाज तथा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त रखने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।”
सैन्य कमांडर ने शनिवार को राजौरी जिले के नौशेरा और बिम्बर गली सेक्टरों का दौरा किया तथा परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
सेना ने कहा कि कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनके उच्च मनोबल, पेशेवराना रुख और लगातार बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें उन्नत निगरानी प्रणालियों, सटीक मारक क्षमताओं और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार की गई नई संचालनात्मक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि सीमा पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
भाषा प्रशांत सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
