scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

महाराष्ट्र कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

Text Size:

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में आगामी नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए शनिवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।

इस सूची में महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और सांसद छत्रपति शाहू महाराज शामिल हैं।

इसके अलावा विधान परिषद दल के नेता सतेज (बंटी) पाटिल, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक, सांसद रजनी पाटिल, गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का नाम भी सूची में शामिल है।

चुनाव दो दिसंबर को होने हैं।

पार्टी ने कहा कि ये नेता महाराष्ट्र के विभिन्न नगर निकायों में चुनाव अभियान का नेतृत्व और समन्वय करेंगे।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments