हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) तेलंगाना उच्च न्यायालय की वेबसाइट हैक कर ली गई है और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वेबसाइट आठ नवंबर की रात को हैक की गई थी और 10 नवंबर को कामकाज के दौरान इसका पता चला।
पुलिस के अनुसार उच्च न्यायालय के अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार हैकिंग की सूचना मिलने के बाद, उच्च न्यायालय के अधिकारियों ने एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) और अन्य संबंधित संगठनों को सूचित किया और वेबसाइट को निष्क्रिय कर दिया।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
