scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल के पश्चिम सियांग जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल के पश्चिम सियांग जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी

Text Size:

ईटानगर, 15 नवंबर (भाषा) आदिवासी समुदायों के लिए शिक्षा की पहुंच में सुधार लाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के कोम्बो में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) की आधारशिला रखी।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवासीय सुविधाएं और समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है।

समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भाग लिया। दोनों ने दूरदराज के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में ईएमआरएस संस्थानों की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि ये विद्यालय पश्चिम सियांग के कई गांवों के छात्रों को अद्यतन शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं के साथ एक आधुनिक शिक्षण वातावरण प्रदान करेगा।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments