scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: छठी कक्षा की छात्रा की मौत, मनसे ने स्कूल में सजा देने का किया दावा

महाराष्ट्र: छठी कक्षा की छात्रा की मौत, मनसे ने स्कूल में सजा देने का किया दावा

Text Size:

पालघर, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निजी स्कूल की छठवीं कक्षा की छात्रा को देर से स्कूल पहुंचने पर कथित तौर पर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गयी, जिसके लगभग एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

वसई क्षेत्र के सातिवली स्थित स्कूल की छात्रा अंशिका का शुक्रवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्यों के अनुसार, अंशिका और चार अन्य छात्रों को आठ नवंबर को स्कूल देर से पहुंचने के कारण 100-100 बार उठक-बैठक करनी थी। वसई से मनसे नेता सचिन मोरे ने दावा किया कि पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के बावजूद उसे सजा दी गयी।

स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा, ‘यह पता नहीं चल पाया है कि इस बच्ची ने कितने उठक-बैठक लगायी थी। यह भी नहीं पता कि उसकी मौत इसी वजह से हुई या किसी और वजह से।’

खंड शिक्षा अधिकारी पांडुरंग गलांगे ने बताया कि अंशिका की मौत की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘जांच से उसकी मौत का सही कारण पता चलेगा।’ अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments