मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) मुंबई के भायखला इलाके में शनिवार दोपहर एक निर्माण स्थल पर मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना अपराह्न 2.41 बजे भायखला (पश्चिम) के हंस रोड स्थित हबीब मेंसन में नींव का खंभा डालने के दौरान हुई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल मजदूरों को नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य उपचाराधीन हैं और उनकी हालत स्थिर है।
मृत मज़दूरों की पहचान राहुल (30) और राजू (28) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि घायल मज़दूर — सज्जाद अली (25), सोबत अली (28) और लाल मोहम्मद (18) चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
