scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशयोगी आदित्यनाथ ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी

योगी आदित्यनाथ ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

लखनऊ, 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मातृभूमि के मान और महिमा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

उनकी हर पुकार में स्वतंत्रता की गूंज, हर कदम में स्वाभिमान की ज्वाला थी। उन्होंने जंगलों को जागरण, जनों को जननी के प्रति समर्पण की नई परिभाषा दी। जय जोहार।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यभूमि, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से सुसज्जित झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर सभी झारखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य निरंतर विकास, समृद्धि और जन-कल्याण के पथ पर आगे बढ़ता रहे, बाबा बैद्यनाथ से यही प्रार्थना है।’’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

भाषा जफर अमित

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments