scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशलद्दाख के उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस थाने में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया

लद्दाख के उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस थाने में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया

Text Size:

लेह, 15 नवंबर (भाषा) लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने श्रीनगर में एक पुलिस थाने में हुए विस्फोट पर शनिवार को दुख व्यक्त किया।

श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम पुलिस थाने में आकस्मिक विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई है और 27 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी ‘‘सफेदपोश’’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे।

गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में हुए विस्फोट का समाचार सुन बहुत दुःख हुआ है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

भाषा

सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments