scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमखेलस्लोवेनिया ने नीदरलैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

स्लोवेनिया ने नीदरलैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

Text Size:

बेंगलुरु, 14 नवंबर (भाषा) तमारा जिदानसेक और काजा जुआन ने शुक्रवार को यहां बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) ग्रुप जी प्लेऑफ में अपने मुकाबले जीतकर स्लोवेनिया को नीदरलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

स्लोवेनिया शनिवार को मेजबान भारत से भिड़ेगा। इसमें जीत से स्लोवेनिया को अगले साल होने वाले बीजेकेसी क्वालीफायर्स का टिकट मिल जाएगा।

जिदानसेक ने अरांताक्सा रस को 6-1, 7-6 (6) से हराया जबकि जुआन ने दुनिया की 89वें नंबर की खिलाड़ी सुजैन लामेंस के खिलाफ दो घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (5), 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की।

अब युगल मुकाबले का नतीजा बेमानी रहेगा।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments