scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशदिल्ली की मुख्यमंत्री ने तेहखंड, तुगलकाबाद क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने तेहखंड, तुगलकाबाद क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों का दौरा कर वहां स्वच्छता अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कचरा प्रबंधन समय सीमा के भीतर किया जाए।

गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, ‘तेहखंड और तुगलकाबाद गांव का दौरा कर कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई, सड़क निर्माण और स्वच्छता से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सतत निगरानी के साथ पूरे हों ताकि स्थानीय निवासियों को तुरंत राहत मिल सके और समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुप्ता ने कूड़ा-कचरा वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा तेहखंड और तुगलकाबाद में निर्माण एवं विध्वंस (सीएंडडी) अपशिष्ट संग्रहण स्थलों का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ढांचे को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’

उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं, प्रस्तावित ढांचों की प्रगति और क्षेत्र में स्वच्छता एवं अपशिष्ट संग्रहण सेवाओं को मजबूत करने से संबंधित भविष्य की आवश्यकताओं का विस्तृत मूल्यांकन किया।

मुख्यमंत्री ने तुगलकाबाद स्थित राजेश पायलट पशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रशासन को स्वच्छता मानकों में तत्काल सुधार लाने तथा पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल भवन की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु कल्याण सेवाएं सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता बनी हुई हैं और उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि जिन क्षेत्रों में अक्सर कचरा जमा होता है, उनकी नियमित रूप से सफाई की जाए।

उन्होंने कहा, ‘धूल नियंत्रण, सड़क की सफाई, यांत्रिक सफाई, पानी का छिड़काव और कचरे के त्वरित निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। आधुनिक ‘कम्पेक्टर’, सुव्यवस्थित संग्रहण केंद्र, जीपीएस आधारित कचरा संग्रहण निगरानी और मशीनों का उपयोग जैसे उपाय हमारे ‘स्वच्छ दिल्ली मिशन’ को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठोस प्रयासों से सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और प्रदूषण के खिलाफ सरकार की लड़ाई को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments