इंफाल, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मणिपुर इकाई ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत का जश्न मनाया।
पार्टी के विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और मिठाइयां बांटीं।
राज्य इकाई की अध्यक्ष ए. शारदा देवी ने कहा, “बिहार की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और उनके विकासोन्मुखी शासन का प्रमाण है।”
उन्होंने कहा, “यह जनादेश प्रगति, स्थिरता और परिवर्तनकारी नीतियों में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।”
पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (शुक्रवार को) इंफाल के थंबल शांगलेन में बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी और हमारे समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई।”
उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में लोगों का अटूट विश्वास पहले से कहीं अधिक प्रखर है। हम सब मिलकर एक मजबूत और सुदृढ़ भारत की ओर बढ़ रहे हैं।”
भाजपा विधायक थोंगम विश्वजीत सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने ‘निरंतरता, विकास और स्थिरता’ को चुनकर मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में अपने अटूट विश्वास की फिर से पुष्टि की है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
