नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 132.65 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 37.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 27.41 प्रतिशत घटकर 291.13 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 395.62 करोड़ रुपये थी।
डिश टीवी ने अपने वित्त परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025- 26 की दूसरी तिमाही में उसकी कर पूर्व आय 31.8 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 77.9 प्रतिशत की गिरावट है।’’
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
