हापुड़ (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट के कारण मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, पिलखुवा क्षेत्र के धौलाना रोड पर पीर के पास पवन तोमर ने छह कमरों का मकान किराए पर दे रखा है।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे अन्य कमरों में सो रहे लोग घबरा गए।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कमरे की दीवारें और छत उड़ गई। इस घटना में किराएदार बिहार निवासी राज किशोर शर्मा व मदन शर्मा घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल के अलावा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पूरे मकान को घेर लिया और सभी कमरों की तलाशी लेकर उसे सील कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने उसी मकान में किराए पर पहचान बदल कर रह रहे संदिग्ध व्यक्ति मुज्जलिम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, जबकि उसका असली नाम बिहार निवासी मुजाहिद है।
मामले की सूचना दिल्ली तक पहुंचते ही खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गईं इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसी इस घटना को दिल्ली में लाल किला के पास किए गए विस्फोट से जोड़ कर जांच कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिता चौहान ने बताया कि विस्फोट किस कारण हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सीओ ने बताया कि पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम नमूने जुटा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि विस्फोट किस कारण से हुआ।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
