scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमविदेशचीन: अंतरिक्ष में फंसे तीन यात्री सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे

चीन: अंतरिक्ष में फंसे तीन यात्री सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे

Text Size:

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 14 नवंबर (भाषा) अंतरिक्ष में मलबे से यान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फंसे चीन के तीन यात्री शुक्रवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए।

‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’ ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री चेन डोंग, चेन झोंग्रुई और वांग जी को लेकर ‘शेनझोउ-21’ अंतरिक्ष यान का रिटर्न ‘कैप्सूल’ उत्तरी चीन के मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग में उतरा।

एजेंसी के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को पांच नवंबर को लौटना था लेकिन मलबे के छोटे टुकड़ों से यान के टकराने के बाद अंतिम समय में उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई।

इससे पहले मीडिया ने बताया था कि ‘शेनझोउ-20’ के रिटर्न ‘कैप्सूल’ में छोटी दरारें पाए जाने के बाद चालक दल लौटने में असमर्थ था।

वर्ष 2011 में अंतरिक्ष स्टेशन के शुरू होने के बाद इस पहली घटना ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि स्टेशन में सिर्फ तीन अंतरिक्ष यात्रियों की ही जगह है।

चीन हर छह महीने में स्टेशन पर नए सदस्यों को भेजता है।

एजेंसी ने बताया कि ‘शेनझोउ-21’ यान अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ और वापसी ‘कैप्सूल’ बीजिंग के समयानुसार शाम चार बजकर 40 मिनट पर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग में उतरा। सभी अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ हैं।

एजेंसी के अनुसार उन्होंने (अंतरिक्ष यात्रियों ने) कक्षा में 204 दिन बिताए और चीन के अंतरिक्ष यात्रियों के बीच कक्षा में सबसे लंबे समय तक रहने का नया रिकॉर्ड बनाया।

चीन ने अपना अंतरिक्ष स्टेशन तब बनाया था जब उसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से बाहर कर दिया गया था।

चीन को आईएसएस से बाहर करने की वजह यह थी कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम उसकी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) संचालित करती है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments