scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशहत्या के मामले में गिरफ्तार जदयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीती

हत्या के मामले में गिरफ्तार जदयू नेता अनंत सिंह ने मोकामा सीट जीती

Text Size:

पटना, 14 नवंबर (भाषा) हत्या के एक मामले में जेल में बंद अपराधी से नेता बने अनंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) उम्मीदवार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी वीणा सिंह को 28,206 मतों से हराया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों से प्राप्त हुई।

सिंह को कुल 91,416 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार को 63,210 वोट प्राप्त हुए।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई इस हत्या ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी और मतदान से कुछ दिन पहले ही अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मोकामा सीट 1990 से सिंह के परिवार के प्रभाव में रही है, चाहे उनकी पार्टी संबद्धता कुछ भी रही हो। केवल एक संक्षिप्त अवधि को छोड़कर यह सीट लगातार उनके परिवार के पास रही है।

अनंत सिंह को 2022 में यूएपीए मामले में दोषसिद्धि के बाद विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने पर उन्होंने यह सीट अपनी पत्नी नीलम देवी को सौंप दी थी। हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया।

भाषा कैलाश

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments