कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 37 रन बना लिये।
खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोको जाते समय लोकेश राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से 122 रन पीछे है।
भारत ने अपना एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12) के रूप पर गंवाया है जो मार्को यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गये।
भारत ने इससे पहले जसप्रीत बुमराह (27 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की पारी को कम स्कोर पर समेट दिया।
बुमराह को कुलदीप यादव (36 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (47 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) ने भी एक सफलता हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 31 रन बनाये जबकि टोनी डि जोर्जी और वियान मुल्डर ने 24-24 रन का योगदान दिया।
भाषा आनन्द आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
