scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशबंगाल में 7.27 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित: निर्वाचन आयोग

बंगाल में 7.27 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित: निर्वाचन आयोग

Text Size:

कोलकाता, 13 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 10वें दिन भी जारी रहा, जिसके तहत बृहस्पतिवार दोपहर तक अनुमानित 7.27 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रपत्र वितरण के तहत शाम छह बजे तक 94.91 प्रतिशत मतदाताओं को शामिल किया जा चुका था।

मृत और फर्जी मतदाताओं को सूची से बाहर करने के उद्देश्य से यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य राज्य में चार नवंबर को शुरू हुआ था।

बूथ स्तर के अधिकारी प्रपत्रों को वितरित करते हुए घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के चुनावी मामलों की देखरेख करने वाले वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती के नेतृत्व में आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसआईआर की समीक्षा करने के लिए राज्य का दौरा करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के 18 नवंबर को बंगाल पहुंचने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर को एक पूर्ण समीक्षा बैठक (एफएलसी) निर्धारित की गई है, जिसमें राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को बुलाया गया है।

भाषा सुमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments