scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशगुरुग्राम के स्कूलों में कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड’ माध्यम से पढ़ाई

गुरुग्राम के स्कूलों में कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड’ माध्यम से पढ़ाई

Text Size:

चंडीगढ़, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में पांचवीं तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड’ माध्यम में कक्षाएं संचालित करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में लिया गया है।

उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर और चरण-तीन के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के अनुसार, गुरुग्राम जिले के सभी स्कूलों में पांचवीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं अब ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जहां भी संभव हो) में संचालित की जाएंगी।

कुमार ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प छात्रों और उनके अभिभावकों के पास रहेगा।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments