scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशआईसीएमआर-बीआईएस ने आवश्यक सहायक उत्पादों के लिए राष्ट्रीय मानक विकसित किए

आईसीएमआर-बीआईएस ने आवश्यक सहायक उत्पादों के लिए राष्ट्रीय मानक विकसित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के सहयोग से आवश्यक सहायक उत्पादों की राष्ट्रीय सूची के लिए व्यापक राष्ट्रीय मानकों को सफलतापूर्वक विकसित किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य विशेष रूप से भारतीय मानकों को आईएसओ और डब्ल्यूएचओ-एपीएल ढांचे समेत वैश्विक मानदंडों के साथ सुसंगत बनाना था, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भारत में विकसित, मान्य और इस्तेमाल किये जाने वाले सहायक उत्पाद निरंतर गुणवत्ता और प्रदर्शन मापदंडों का पालन करें।

सूत्रों ने बताया कि ये सहायक उत्पाद कार्यात्मक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए कार्यात्मक स्वतंत्रता, गतिशीलता, संचार और जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सूत्रों ने बताया कि इसलिए, आवश्यक सहायक उत्पादों की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएपी) में शामिल 21 उत्पादों के लिए मजबूत राष्ट्रीय मानकों को शामिल करना और इनका पालन एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्राथमिकता है।

सभी उपयोगकर्ताओं के लिए गुणवत्ता, सुरक्षा और समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन, विनिर्माण, परीक्षण और सेवा वितरण में मानकीकरण आवश्यक है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments