scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशउत्तराखंड में दो आर्थिक आध्यात्मिक जोन स्थापित किए जाएंगे: धामी

उत्तराखंड में दो आर्थिक आध्यात्मिक जोन स्थापित किए जाएंगे: धामी

Text Size:

हरादून, 13 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य में दो आर्थिक आध्यात्मिक जोन (इकोनॉमिक स्प्रिचुअल जोन) स्थापित करने की घोषणा की।

नैनीताल जिले के भुजियाघाट में ‘काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘पीजीआईसीओएन-2025’ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दोनों मंडलों-गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक आर्थिक आध्यात्मिक जोन स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन जोन के माध्यम से योग,आयुर्वेद, ध्यान, आध्यात्मिक पर्यटन और पारंपरिक चिकित्सा से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य को आध्यात्मिक और ‘वेलनेस’ अर्थव्यवस्था के नए मॉडल के रूप में विकसित करेगी, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्राप्त होंगे।

आयुर्वेद को केवल उपचार की पद्धति नहीं, बल्कि निरोगी और संतुलित जीवन का दर्शन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना के बाद से आयुर्वेद को वैश्विक पहचान मिली है और उत्तराखंड सरकार भी राज्य को आयुर्वेद और वैलनेस के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सदैव से योग, औषधियों और जड़ी-बूटियों की भूमि रही है और यहां की पर्वतीय वनस्पतियों ने आयुर्वेद को मजबूत आधार प्रदान किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य को ‘वेलनेस टूरिज़्म’ और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रमुख केंद्र बनाना है जिसके लिए आयुर्वेदिक कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों और योग ग्रामों को सशक्त किया जा रहा है ।

इस दौरान लोकसभा सदस्य अजय भट्ट ने कहा कि आयुर्वेद हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।

दीप्ति शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments