एकता नगर (गुजरात): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात सदैव से देश को राह दिखाने वाला राज्य रहा है. यह भगवान श्रीकृष्ण, स्वामी दयानंद सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पवित्र भूमि है. गुजरात ने हमेशा भारत को दिशा दी है — चाहे वह धर्म, स्वाधीनता आंदोलन या एकता की बात हो. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह भूमि न केवल आध्यात्मिकता की धरा है, बल्कि स्वावलंबन और राष्ट्रनिर्माण का प्रेरक केंद्र भी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुजरात के एकता नगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘भारत पर्व 2025’ में भाग लिया. कार्यक्रम में उनके साथ अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जयवीर सिंह तथा गुजरात सरकार के मंत्री अर्जुन मोधवाडिया भी मौजूद रहे.
योगी आदित्यनाथ ने भारत पर्व में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया, विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों से सजे पवेलियन और स्टॉलों का भ्रमण किया और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर लौहपुरुष सरदार पटेल को नमन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में उन्होंने पहली बार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए थे, और आज सात वर्षों में यहां जबरदस्त परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा, “यह देखना अद्भुत है कि जिस स्थान पर कभी वीरानी थी, वह अब विश्व पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नेतृत्व का परिणाम है.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता की प्रतिमूर्ति है. यह न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि है, बल्कि देश की अखंडता का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की विजनरी लीडरशिप में भारत अपनी विरासत का सम्मान कर रहा है और महान व्यक्तित्वों के गौरवशाली कार्यों को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहा है.”
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ‘विकसित भारत’ के रूप में स्थापित करने का विजन दिया है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी काशी से संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके नेतृत्व में काशी विश्वनाथ धाम का भव्य रूपांतरण हुआ, जहाँ अब हर वर्ष 11 से 12 करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है. “कई पीढ़ियां इसकी आस लेकर चली गईं, पर मोदी जी ने यह सपना साकार कर दिखाया. आज अयोध्या देश की सुंदरतम नगरियों में से एक बन चुकी है, जहाँ हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं.”
योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन, केदारनाथ, बद्रीनाथ, उज्जैन के महालोक जैसे धार्मिक स्थलों का पुनरोद्धार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है. “किसानों, युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भारत का समग्र विकास हो रहा है. भारत आज तेजी से बढ़ती हुई वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुका है.”
