नई दिल्ली: क्या नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? क्या तेजस्वी यादव महागठबंधन को जीत दिला पाएंगे? क्या असल में प्रशांत किशोर इस चुनाव का ‘एक्स फैक्टर’ हैं? इन सभी सवालों के जवाब और भी बहुत कुछ आज सामने आ जाएगा, क्योंकि बिहार की लड़ाई अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गई है.
बिहार में मतदान दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में हुआ था. राज्य में 67.13 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग हुई—जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है.
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतगणना 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और बहुमत के लिए 122 सीटों की ज़रूरत होती है.
हालांकि, शुरुआती एग्जिट पोल ने एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाया था, कुछ पोलस्टर्स ने कहा है कि बिहार की लड़ाई आखिरी पल तक कड़ी टक्कर वाली रहेगी.
बिहार चुनाव नतीजों की हर अपडेट के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहिए.
LIVE UPDATES:
6:00 AM: पोस्टल बैलट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गुरुवार को भारत के चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि पोस्टल बैलट की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी और उसके बाद EVM की गिनती 8.30 बजे शुरू होगी.
आयोग ने दोहराया कि पोस्टल बैलट की गिनती EVM की गिनती के आखिरी से पहले वाले राउंड से पहले पूरी कर ली जानी चाहिए. यह भी बताया गया कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 4,372 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं, जहां रिटर्निंग ऑफिसर और उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से ज्यादा काउंटिंग एजेंट पूरे प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.
