हैदराबाद, 12 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को राष्ट्रपति निलयम में ‘भारतीय कला महोत्सव’ कार्यक्रम में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति 21 नवंबर को बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और राष्ट्रपति निलयम (राष्ट्रपति रिट्रीट) में कार्यक्रम में भाग लेने से पहले राजभवन जाएंगी।
तेलंगाना सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुर्मू रात को राजभवन में रुकेंगी और 22 नवंबर को आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की जन्मस्थली, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी के लिए रवाना होंगी।
इस बीच, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन 16 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राधाकृष्णन 16 नवंबर की दोपहर बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राजभवन में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा द्वारा आयोजित हाई टी में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह 16 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
तेलंगाना के मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव ने बुधवार को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की यात्राओं की व्यवस्थाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दौरे के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने ‘वर्तमान परिस्थितियों’ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक सावधानी से करने के निर्देश दिए।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
