scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशसाजिश रचने वालों को सज़ा मिलेगी: पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात

साजिश रचने वालों को सज़ा मिलेगी: पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से की मुलाकात

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल जाकर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने कहा कि इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “दिल्ली में हुए धमाके में घायल लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. साजिश के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय दिलाया जाएगा.”

भूटान की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान डॉक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें घायलों की स्थिति और इलाज की जानकारी दी.

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों के शुरुआती पोस्टमॉर्टम में गंभीर चोटें सामने आई हैं, जिनमें हड्डियां टूटना और सिर पर गहरी चोटें शामिल हैं. मौत का कारण गहरे घाव और अत्यधिक खून बहना बताया गया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई घायलों विस्फोट के प्रभाव के कारण दीवार से टकरा गए या ज़मीन पर गिर पड़े.

पोस्टमॉर्टम जांच में किसी भी शरीर या कपड़ों पर स्प्लिंटर (छर्रों) के निशान नहीं मिले हैं. इस्तेमाल किए गए विस्फोटक का प्रकार फॉरेंसिक जांच से पता चलेगा. अधिकतर चोटें शरीर के ऊपरी हिस्से, सिर और सीने पर पाई गई हैं.

इससे पहले भूटान दौरे के दौरान पीएम मोदी ने लाल किला के पास हुए धमाके पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है और दोषियों को सज़ा ज़रूर मिलेगी.

उन्होंने कहा था, “आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने हम सभी को गहराई से दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों के दुख को समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात से ही इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के संपर्क में हूं. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी. घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.”

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच के लिए एक “समर्पित और व्यापक” टीम गठित की है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के पीछे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा मॉड्यूल सक्रिय था, जिसे भारतीय एजेंसियों ने बेनकाब किया है.


यह भी पढ़ें: आरोपी को पकड़ने वाले थे J&K पुलिसकर्मी, साथी की गिरफ्तारी से ‘डरा’ उमर नबी; भागकर बचाई जान


 

share & View comments