scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 67.14% वोटिंग दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 67.14% वोटिंग दर्ज

सबसे ज़्यादा मतदान किशनगंज ज़िले में दर्ज हुआ, जहां 76.26 प्रतिशत वोट पड़े. इसके बाद कटिहार में 75.23 प्रतिशत, पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, सुपौल में 70.69 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 69.02 प्रतिशत और बांका में 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

Text Size:

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत की बड़ी वोटिंग दर्ज की गई है. यह आंकड़ा चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है.

सबसे ज़्यादा मतदान किशनगंज ज़िले में दर्ज हुआ, जहां 76.26 प्रतिशत वोट पड़े. इसके बाद कटिहार में 75.23 प्रतिशत, पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, सुपौल में 70.69 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 69.02 प्रतिशत और बांका में 68.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

वोटर टर्नआउट ऐप के आंकड़ों के अनुसार, नवादा में शाम 5 बजे तक 57.11 प्रतिशत वोट पड़े.

अन्य ज़िलों में अररिया में 67.79 प्रतिशत, अरवल में 63.06 प्रतिशत, औरंगाबाद में 64.48 प्रतिशत, भागलपुर में 66.03 प्रतिशत, जहानाबाद में 64.36 प्रतिशत, कैमूर (भभुआ) में 67.22 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 69.02 प्रतिशत और गया में 67.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

जमुई में 67.81 प्रतिशत, रोहतास में 60.09 प्रतिशत, शिवहर में 67.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 65.28 प्रतिशत और मधुबनी में 61.79 प्रतिशत वोट पड़े.

कुछ प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में मतदान इस प्रकार रहा: सुपौल 69.72%, सासाराम 60.97%, मोहानीया 68.24%, कुटुंबा 62.17%, गया टाउन 58.43%, चेनारी 67.41%, धमदाहा 74.20%, हरसिद्धि 70.98% और झंझारपुर 57.73%.

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 12 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें जेडीयू के विजेंद्र यादव (सुपौल), लेसी सिंह (धमदाहा), जयंती कुशवाहा (अमरपुर), सुमित सिंह (चकाई), मोहम्मद जामा खान (चेनपुर) और शीला मंडल (फूलपरास) शामिल हैं.

वहीं भाजपा के मंत्रियों में प्रेम कुमार (गया), रेनू देवी (बेतिया), विजय कुमार मंडल (सिकटी), नितिश मिश्र (झंझारपुर), नीरज बाबू (छातापुर) और कृष्णानंदन पासवान (हरसिद्धि) चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में बिहार में अब तक का सबसे ज़्यादा मतदान दर्ज हुआ था. उस समय 65.08 प्रतिशत वोट पड़े थे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

share & View comments