तस्वीरों में | दिल्ली लाल किला ब्लास्ट और उसके बाद की स्थिति
दिल्ली ब्लास्ट: लाल किला के पास हुए धमाके में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. एनआईए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट
Text Size:
सोमवार शाम को चलती कार में हुए धमाके के बाद सेंट्रल दिल्ली लगभग ठहर सी गई. इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले में यूएपीए की धाराएं 16 और 18, साथ ही विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
गवाहों ने बताया कि धमाके के बाद सड़कों पर अफरातफरी और डर का माहौल था. जगह-जगह शरीर के हिस्से पड़े थे और थोड़ी ही देर में कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं.
जैसा कि दिप्रिंट ने पहले रिपोर्ट की थी, धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 का लिंक पुलवामा के एक डॉक्टर से जुड़ा है. इससे यह साफ हुआ कि लाल किला ब्लास्ट और उसी दिन फरीदाबाद में की गई छापेमारियों के बीच संबंध है.
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई-लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक, एनआईए डी-जी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर उपस्थित थे.
यहां तस्वीरों के जरिए अब तक दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी:
धमाके के तुरंत बाद का वीडियो से लिया गया दृश्य, सेंट्रल दिल्ली के लाल किले के पास | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंटपुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को घेर लिया है, पीछे जली हुई गाड़ी के अवशेष दिखाई दे रहे हैं | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटब्लास्ट में नष्ट हुई एक कार के दरवाज़े पर खून के छींटे, इस ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटपुलिस और जांच अधिकारी सोमवार रात मलबे की जांच करते हुए; मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सोमवार रात ब्लास्ट साइट पर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटई-रिक्शा चालक जुम्मन के परिवार वाले, जिनका अब तक पता नहीं चल पाया, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह के बाहर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटरिपोर्टर और जांच टीमें सोमवार शाम ब्लास्ट साइट के पास | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटब्लास्ट पीड़ितों के परिजन मंगलवार को मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह के बाहर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंटमौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली का शवगृह | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट