scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमविदेशइस्लामाबाद की जिला अदालत में विस्फोट, पाकिस्तान में 12 की मौत

इस्लामाबाद की जिला अदालत में विस्फोट, पाकिस्तान में 12 की मौत

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में एक गाड़ी से उठती आग और घना धुआं दिखाई दिया, जो सुरक्षा बैरियर के पीछे था.

Text Size:

इस्लामाबाद [पाकिस्तान]: कम से कम 12 लोगों की मौत इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में हुए विस्फोट में हुई है, जैसा कि डॉन ने रिपोर्ट किया है.

डॉन के अनुसार, मौतों की पुष्टि इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है. विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में एक गाड़ी से उठती आग और घना धुआं दिखाई दिया, जो सुरक्षा बैरियर के पीछे थी, जैसा कि डॉन ने बताया.

डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, विस्फोट की आवाज़ छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और राहत एवं जांच टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट की प्रकृति या हमले के संभावित आरोपियों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है, डॉन ने रिपोर्ट किया.

अधिक जानकारी का इंतज़ार है.


यह भी पढ़ें: फोन की आखिरी GPS लोकेशन रेड फोर्ट ब्लास्ट वाली जगह थी: रिक्शा ड्राइवर को तलाशते परेशान भाई-बहन


 

share & View comments