भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट की घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख व्यक्त किया.
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में हुए विस्फोट के मद्देनजर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों सहित पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर शाम को एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हो गए. इस विस्फोट में कई वाहन भी जलकर खाक हो गए.
