नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली 14 साल बाद एक बार फिर दहल उठी, जब सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक शक्तिशाली धमाके में कम से कम आठ लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गए।
इस तीव्र धमाके ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और इस व्यस्त इलाके में दहशत फैला दी, जो उस समय लोगों और यात्रियों से भरा हुआ था। घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।
देश के सबसे भयानक आतंकी हमलों का केंद्र रहे दिल्ली के लिए एक और धमाके की आवाज अतीत की एक अवांछित गूंज की तरह महसूस हुई।
दिल्ली के ऐतिहासिक बाजार, स्मारक और सार्वजनिक स्थान समय-समय पर हिंसा की अग्रिम पंक्ति में रहे हैं और हर घटना ने इसकी सामूहिक स्मृति में गहरे घाव उकेरे हैं।
1996 की गर्मी का मौसम सबसे काले अध्यायों में से एक है, जब राजधानी के सबसे व्यस्त खरीदारी केंद्रों में से एक लाजपत नगर बाजार में एक शक्तिशाली बम फटा, जिसमें 13 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।
ठीक एक साल बाद, सदर बाजार और करोल बाग से लेकर रानी बाग, चांदनी चौक और यहां तक कि पंजाबी बाग में चलती बस तक समेत, दिल्ली के कई हिस्सों में धमाकों की एक श्रृंखला ने लोगों को झकझोर दिया। इन धमाकों ने दिल्ली के दिल – उसके बाजारों और सड़कों – पर हमला किया, जहां बढ़ती बेचैनी के बीच दैनिक जीवन चल रहा था।
लाल किला, जो अब दुखद कारणों से फिर से खबरों में है, लंबे समय से एक प्रतीकात्मक लक्ष्य रहा है।
दिसंबर 2000 में एक आतंकवादी समूह ने किला परिसर के अंदर गोलीबारी की, जिसमें दो लोग मारे गए। इसके ठीक एक साल बाद दिसंबर 2001 में संसद हमले ने एक बार फिर दिल्ली को आतंक के केंद्र में ला दिया, जिसमें नौ सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की जान चली गई।
इसके बाद के वर्षों में और भी दर्द मिला। 2005 में दिवाली से ठीक दो दिन पहले हुए समन्वित धमाकों की एक श्रृंखला ने पहाड़गंज, सरोजिनी नगर और गोविंदपुरी में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस को निशाना बनाया, जिसमें 67 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए।
चूंकि ये धमाका राजधानी के बाजारों के दिल को निशाना बनाकर किए गए थे, इसलिए त्योहारी उत्साह की जगह डर ने ले ली।
तीन साल बाद 2008 में कनॉट प्लेस, करोल बाग और ग्रेटर कैलाश में लगभग एक साथ हुए पांच धमाकों में 20 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।
सोमवार की घटना से पहले आखिरी बड़ा आतंकी हमला 2011 में हुआ था, जब दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर एक ब्रीफकेस बम फटा था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे और 79 घायल हुए थे।
लाल किले के पास हुए नवीनतम धमाका के साथ दिल्ली की शांति एक बार फिर भंग हो गई है, इससे उन वर्षों की यादें ताजा हो गई हैं जब आतंक ने राष्ट्रीय राजधानी के मनोबल को हिलाने की कोशिश की थी।
भाषा सुमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
