भदोही (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) भदोही जिले में रात के समय तालाब के पास शौच करने गईं दलित महिलाओं पर घात लगाकर हमला करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में अदालत के आदेश पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय शख्स ने इसी साल 23 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम) अमित वर्मा की अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उनके घर के सामने एक तालाब है जहां उनके और कई अन्य घरों की महिलाएं शौच के लिए जाती हैं और वहां रमेश बिंद और श्यामधर बिंद नाम के दो व्यक्ति कथित रूप से अंधेरे में छिपकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं।
याचिकाकर्ता ने बताया कि 24 फरवरी की देर शाम उनकी पत्नी शौच के लिए गई थीं, जहां इन दोनों लोगों ने उनके साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की। जब उनकी पत्नी ने विरोध किया, तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और उन्हें भगा दिया। इसके बाद उन्होंने घर आकर अपने पति को पूरी बात बताई।
ज्ञानपुर थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी की बात सुनकर याचिकाकार्ता ने आरोपियों के पास जाकर विरोध किया, लेकिन व्यक्तियों ने उन्हें भी गालियां दीं और बुरी तरह पीटा, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने दबाव में आकर उनका मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने विशेष अदालत में याचिका दायर की।
थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि विशेष न्यायाधीश अमित वर्मा ने आठ नवंबर को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश के अनुपालन में रविवार को ज्ञानपुर थाने में रमेश बिंद और श्यामधर बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
