scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमविदेशबांग्लादेश में ग्रामीण बैंक के मुख्यालय और एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर बम धमाके, एक गिरफ्तार

बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक के मुख्यालय और एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर बम धमाके, एक गिरफ्तार

Text Size:

ढाका, 10 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को देसी बम के जरिये कई धमाके किए गए जिनमें ग्रामीण बैंक के मुख्यालय और एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर हुए विस्फोट शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिस व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर धमाके हुए वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक सहयोगी का है।

मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी में हुए कई हमलों के सिलसिले में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 3.45 बजे ढाका के मीरपुर में स्थित ग्रामीण बैंक की सड़क के सामने पहुंचे और देसी बम फेंक दिया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

यह हमला बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ते तनाव के बीच ढाका में हुई छिटपुट हिंसा की कई घटनाओं में से एक था।

सोमवार तड़के, अज्ञात लोगों ने यूनुस के एक सलाहकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने देसी बम विस्फोट किए और राजधानी में दो बसों को आग लगा दी।

पुलिस ने कहा कि ग्रामीण बैंक और मत्स्य पालन एवं पशुधन सलाहकार फरीदा अख्तर के स्वामित्व वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान ‘प्रबर्तन’ के सामने हुए हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य सलाहकार कार्यालय ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार संदिग्ध छात्र लीग का सदस्य था, जो अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग की प्रतिबंधित छात्र शाखा है।

बयान में कहा गया है, ‘‘संदिग्ध से कई घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिनमें काकरैल के सेंट मैरी कैथेड्रल और कैथोलिक द्वारा संचालित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान सेंट जोसेफ स्कूल के परिसर में किए गए विस्फोट शामिल हैं।’’

इसमें कहा गया है कि ढाका पुलिस ने अपराध-विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के साथ मिलकर ‘हिंसा के इन जघन्य और कायराना कृत्यों में शामिल सभी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए शहर भर में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।’

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने वर्ष 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की और इसके माध्यम से गरीबी उन्मूलन और गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए गए।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मदपुर इलाके में प्रबर्तन के सामने जोरदार विस्फोट सुबह लगभग 7:10 बजे तब हुए, जब मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इस प्रतिष्ठान के सामने दो देसी बम फेंके। एक देसी बम प्रतिष्ठान के परिसर के अंदर भी गिरा।

एक अन्य हमले में मोटरसाइकिल सवारों ने इब्न सिना अस्पताल (जो कथित तौर पर जमात-ए-इस्लामी द्वारा संचालित है) के पास दो बम विस्फोट किए और एक प्रमुख चौराहे के सामने दो अन्य जगह भी बम विस्फोट किए।

इसके अलावा, कुछ घंटे बाद ढाका के पुराने इलाके में एक अस्पताल के सामने 50 वर्षीय एक ‘गैंगस्टर’ को गोली मार दी गई।

पुलिस ने कहा कि वे हमलावरों की पहचान के लिए सुराग तलाश रहे हैं।

‘द डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार, वह 2023 में एक हमले में बाल-बाल बच गया था, जिसके तीन महीने पहले ही उसे 26 साल जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया था।

ये घटनाएं ऐसे समय में हुईं जब पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और 13 नवंबर से पहले पूरे शहर में सुरक्षा अभ्यास कर रही है। 13 नवंबर को बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति में चल रहे मुकदमे के बाद अपना फैसला सुनाने की तारीख तय करने वाला है।

आईसीटी-बीडी अभियोजन दल ने हसीना के लिए मृत्युदंड की मांग की है, खासकर पिछले साल जुलाई में सड़कों पर छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन (जिसे जुलाई विद्रोह कहा जाता है) को बेरहमी से दबाने के उनके प्रयासों के लिए। इस विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को अपना पद त्यागना पड़ा था और उनके सरकार का पतन हो गया था।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments