scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशलंदन से हैदराबाद आने वाले ब्रिटिश एयरवेज के विमान को बम से उड़ाने की धमकी

लंदन से हैदराबाद आने वाले ब्रिटिश एयरवेज के विमान को बम से उड़ाने की धमकी

Text Size:

हैदराबाद, 10 नवंबर (भाषा) ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-हैदराबाद उड़ान से संबंधित विमान को सोमवार तड़के बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जो बाद में फर्जी निकला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर प्राप्त ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में बम है, जिसमें 200 से अधिक यात्री सवार थे।

विमान सुबह करीब 5:30 बजे हैदराबाद में सुरक्षित उतरा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सीआईएसएफ और पुलिस कर्मियों ने जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह फर्जी धमकी थी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments