scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: सरकारी संस्थानों के खिलाफ ‘विवादित’ बयान देने पर खैबर के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी

पाकिस्तान: सरकारी संस्थानों के खिलाफ ‘विवादित’ बयान देने पर खैबर के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी

Text Size:

पेशावर, 10 नवंबर (भाषा) खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल आफरीदी के खिलाफ सरकारी संस्थाओं के बारे में ‘‘झूठे, भ्रामक और अपमानजनक बयान’’ देने के आरोप में इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम (पीईसीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी (एनसीसीआईए), इस्लामाबाद ने यह मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी के अनुसार, आफरीदी ने मस्जिदों के संबंध में एक ‘विवादास्पद’ टिप्पणी की थी।

एनसीसीआईए के अनुसार, जांच में आफरीदी के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। एजेंसी के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि आफरीदी ने कथित तौर पर ‘सरकारी संस्थाओं के खिलाफ झूठे, भ्रामक और अपमानजनक बयान’ दिए थे।

रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर की गईं इन टिप्पणियों का एक वीडियो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments