scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशलाल किले के पास विस्फोट में 8 की मौत, कई घायल, NIA की टीम मौके पर पहुंची

लाल किले के पास विस्फोट में 8 की मौत, कई घायल, NIA की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस और फायर विभाग के साथ-साथ फोरेंसिक टीम और एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. ई-रिक्शा और ऑटो सहित सात वाहन आग की चपेट में आ गए.

Text Size:

नई दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसे सड़क पर बिखरे हुए शव के हिस्से दिखे.

एलएनजेपी मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने एएनआई को बताया कि कुल 15 लोगों को अस्पताल लाया गया. आठ शवों को लाया गया और तीन की हालत गंभीर है.

पुलिस और फायर विभाग के साथ-साथ फोरेंसिक टीम और एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. ई-रिक्शा और ऑटो सहित सात वाहन आग की चपेट में आ गए. कुछ लोग घायल हुए हैं.

दिल्ली फायर विभाग के अनुसार उन्हें कॉल लगभग 6.55 बजे मिली थी और फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं.

यह एक डेवलपिंग खबर है. इसे अपडेट किया जाएगा. 

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: लाल किले के पास कार में विस्फोट: 7 वाहन जलकर खाक, 1 व्यक्ति की मौत की आशंका


 

share & View comments