नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) अकासा एयर प्रेमजी इन्वेस्ट और क्लेपॉन्ड कैपिटल सहित विभिन्न संस्थाओं से धन जुटाने के बाद अपने निदेशक मंडल में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही है।
तीन साल से भी ज्यादा समय पहले परिचालन शुरू करने वाली इस एयरलाइन ने इस साल की शुरुआत में प्रेमजी इन्वेस्ट और क्लेपॉन्ड कैपिटल सहित निवेशकों से धन जुटाया था। इस निवेश का इस्तेमाल मुख्य रूप से परिचालन विस्तार के लिए किया जाएगा। एयरलाइन के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।
एयरलाइन के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने सोमवार को कहा कि पूंजी जुटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें बोर्ड में शामिल किया जा सके।’’
अकासा एयर ने बोर्ड में शामिल होने वाले संभावित नए सदस्यों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
