scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशराजद को वोट न देने पर दलित की हत्या, ‘जंगलराज’ वापसी की कोशिश: लोजपा(रामविलास)

राजद को वोट न देने पर दलित की हत्या, ‘जंगलराज’ वापसी की कोशिश: लोजपा(रामविलास)

Text Size:

पटना, 10 नवंबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थकों ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने दल को वोट न देने पर एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या कर दी।

पार्टी ने इसे इस बात का प्रमाण बताया कि विपक्ष ‘जंगलराज’ की वापसी चाहता है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दो परिवारों के बीच पेड़ की टहनी काटने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। यह घटना पहले चरण के मतदान के दो दिन बाद, शनिवार शाम को हुई।

राजद की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

लोजपा (रामविलास) ने दावा किया कि मृतक की पहचान शंकर पासवान के रूप में हुई है, जिनकी मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सखौरा पटसरा गांव में हत्या कर दी गई। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि गोपालगंज जिले में भी राजद समर्थकों ने एक अन्य मतदाता के परिवार के सदस्यों की पिटाई की क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट दिया था।

केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सखौरा पटसरा गांव में राजद समर्थकों द्वारा श्री शंकर पासवान जी की निर्मम हत्या अत्यंत निंदनीय और हृदयविदारक है।”

उन्होंने लिखा, “उनके परिवार ने चुनावी रंजिश की आशंका जताई है। यह राजद समर्थकों की हताशा और उनकी मानसिकता को दर्शाता है, जो बिहार में फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

पासवान ने बताया कि पार्टी सांसद अरुण भारती, वीणा देवी और अन्य नेता शंकर पासवान के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी लेंगे और न्याय की मांग करेंगे।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए अरुण भारती ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है कि एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने राजद को वोट नहीं दिया।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने राजद समर्थकों की संलिप्तता की पुष्टि की है, तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने राजद कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है और मामला जांच के अधीन है।

भारती ने एक अन्य घटना का हवाला देते हुए कहा कि गोपालगंज जिले के संजय राय के परिवार के सदस्यों की पिटाई भी राजद समर्थकों ने की, क्योंकि उन्होंने राजग को वोट दिया था।

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार है। लेकिन वोटों की गिनती से पहले ही और सरकार बनने से पूर्व, राजद समर्थक ‘जंगलराज’ का उदाहरण पेश करने लगे हैं। यही उनकी इतिहास, प्रवृत्ति और मंशा रही है।” उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस बीच, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी )(ग्रामीण) राजेश सिंह प्रभाकर ने पत्रकारों से कहा, “प्रारंभिक जांच और स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर यह स्पष्ट है कि यह घटना दो परिवारों के बीच पेड़ की डाल काटने के विवाद से जुड़ी है।”

भारती ने आगे कहा, “राजग के सहयोगी दल ‘पांच पांडवों’ की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के दलों में आंतरिक कलह है।”

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने साझा मंच पर प्रचार नहीं किया, जो गठबंधन की कमजोरी दर्शाता है।

भारती ने कहा, “राजग भारी बहुमत से फिर सरकार बनाने जा रहा है।”

भाषा कैलाश

नोमान हक

हक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments