नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यूटा राज्य सीनेट के अध्यक्ष जे स्टुअर्ट एडम्स के नेतृत्व में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
यूटा पश्चिमी अमेरिका का एक राज्य है।
इस दौरान उन्होंने एआई, स्वच्छ ऊर्जा, खनिज, बायोटेक, एयरोस्पेस और उन्नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
गोयल ने एक सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ”एआई, स्वच्छ ऊर्जा, खनिज, शिक्षा और अनुसंधान, बायोटेक, एयरोस्पेस और उन्नत विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।”
उन्होंने कहा कि भारत और यूटा के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
