scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशकौशाम्बी में 44 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

कौशाम्बी में 44 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

कौशाम्बी (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) जिले की सैनी थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्करों के पास से करीब 11 लाख रुपये कीमत का 44 किलोग्राम से ज्यादा गांजा सोमवार को जब्त किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सिराथू धाता रोड पर ससुर खदेरी नदी के पुल पर बिना नंबर प्लेट की एक कार खड़ी थी जिसकी तलाशी ली गई और इस दौरान कार से 44 किलो 190 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि इस बाबत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान निखिल मिश्रा, कल्लू पटेल, और अनिल सिंह के रूप में हुई है।

उनके मुताबिक, पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्हें यह गांजा ओडिशा के एक व्यक्ति ने दिया था और उन्हें इसे फतेहपुर में एक शख्स को पहुंचाना था।

कुमार ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments