scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशकेरल में स्थानीय निकाय चुनाव नौ और 11 दिसंबर को दो चरणों में होंगे

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव नौ और 11 दिसंबर को दो चरणों में होंगे

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 10 नवंबर (भाषा) केरल राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव नौ और 11 दिसंबर को दो चरणों में होंगे।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में मतदान नौ दिसंबर को होगा।

त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, वायनाड, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के मतदाता 11 दिसंबर को वोट डालेंगे।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती 13 दिसंबर को होगी।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है, नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ए. शाहजहां ने घोषणा की कि केरल के 1,200 स्थानीय निकायों में से 1,199 में चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें मट्टनूर नगर पालिका को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इसकी परिषद का कार्यकाल 2027 तक वैध है।

चुनाव 941 ग्राम पंचायतों, 152 ब्लॉक पंचायतों, 14 जिला पंचायतों, 86 नगर पालिकाओं और छह नगर निगमों के लिए होंगे जिनमें कुल 23,512 वार्ड होंगे।

शाहजहां ने बताया कि राज्य भर में 33,746 मतदान केंद्र होंगे और 2,84,30,761 मतदाता वोट डालने के पात्र होंगे, जिनमें 2,841 प्रवासी भारतीय मतदाता भी शामिल हैं।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments