scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशमुंबई के ऑटोमोबाइल शोरूम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई के ऑटोमोबाइल शोरूम में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में एक ऑटोमोबाइल शोरूम में रविवार आधी रात के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को अंधेरी (पूर्व) में चांदीवली फार्म रोड स्थित शोरूम में आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 38 मिनट पर मिली।

एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने सुबह छह बजकर 12 मिनट तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’

उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments