scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशबंगाल: एसएससी ने पुरानी वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते नयी वेबसाइट शुरू की

बंगाल: एसएससी ने पुरानी वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते नयी वेबसाइट शुरू की

Text Size:

कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग ने शनिवार को शिक्षक की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने में मदद करने के लिए एक नयी वेबसाइट शुरू की, क्योंकि कई परीक्षार्थियों को पुराने पोर्टल से परिणाम प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डब्ल्यूबीएसएससी ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सहायक शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) के परिणाम शुक्रवार रात 9:30 बजे जारी किए।

आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किए गए परिणामों से राज्य द्वारा संचालित और राज्य सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में 12,514 सहायक शिक्षकों की रिक्तियों को भरने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने एक साथ लॉग इन करने की कोशिश की, लेकिन बहुत कम ही लोग इसमें सफल हो पाए।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने 2.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक नयी वेबसाइट शुरू की है। पुरानी साइट भी काम कर रही है।’

उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे लगातार प्रयास न करें, बल्कि समय-समय पर प्रयास करें।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments