सिवनी (मप्र), आठ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक कंटेनर ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह घटना शुक्रवार को छपारा थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुई।
छपारा थाने के प्रभारी निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शनिवार को एक बताया, ‘‘सुखराम कुमरे (38) अपनी पत्नी सुकतारी (33) के साथ सिवनी में अपने ससुराल से अपने गांव गणेशगंज भैंसनवाह लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।’
सूचना मिलने के बाद एक आपातकालीन दल मौके पर पहुंचा और पीड़ितों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
जैतवार ने बताया कि ट्रक चालक और उसका सहायक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है तथा उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली उसकी गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है।
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
