scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य हुआ : डायल

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य हुआ : डायल

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीएआई) पर विमान परिचालन शनिवार को सामान्य हो गया। हवाई अड्डे की संचालक कंपनी ‘डायल’ (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यह जानकारी दी।

आईजीएआई पर शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण 800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी।

हवाई यातायात नियंत्रण की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहयोग करने वाले ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह लगभग पौने छह बजे से 15 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार रात लगभग नौ बजे कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार रनवे हैं और यह प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है। यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।

एक अधिकारी ने बताया कि अब सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं।

डायल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ान परिचालन सामान्य है… यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें।’’

इससे पहले दिन में डायल ने कहा था कि एएमएसएस को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

शुक्रवार को 800 से अधिक उड़ानों में देरी के अलावा कुछ सेवाएं रद्द भी कर दी गई जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए।

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने शनिवार सुबह कहा कि हवाई अड्डा संचालक और वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के दल प्रणाली को पूरी तरह से बहाल करने और संचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हैं।

उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। इस दौरान प्रस्थान और आगमन समय में कुछ समायोजन जारी रह सकता है।’’

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शनिवार को हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान सहित 500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments