scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशदिल्ली : साइबर अपराधियों ने नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे तीन लाख रुपये

दिल्ली : साइबर अपराधियों ने नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे तीन लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) दिल्ली में ऑनलाइन अंशकालिक कार्यों के जरिये अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर एक महिला से तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुलदीप कुशवाहा (22) और कुलदीप सिंह (23) को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया, जबकि राहुल चौधरी (21) को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह का कथित सरगना अरविंद हरियाणा के नारनौल का निवासी है और उसने मलेशिया में साइबर अपराध का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अरविंद अभी भी फरार है।

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी निवासी पीड़िता को एक आकर्षक अंशकालिक नौकरी की पेशकश वाला संदेश मिला था। जवाब देने के बाद उसे एक समूह में जोड़ दिया गया, जहां उसे पैसे के लिए रेस्तरां, होटल और कंपनियों की रेटिंग देनी थी।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बंथिया ने कहा, ‘‘बाद में उन्हें राजी किया गया, जिसमें उन्हें पहले धन हस्तांतरित करना था और बाद में लाभ कमाना था। इस प्रक्रिया में, महिला ने धोखेबाजों द्वारा प्रदान की गई कई यूपीआई आईडी और बैंक खातों में 2,96,300 रुपये स्थानांतरित कर दिए। ’’

महिला की शिकायत के आधार पर 21 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आगरा और जयपुर में छापेमारी की, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments