scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशखरगे का शाह पर कटाक्ष : हो सकता है कि सभी 243 सीट उन्हें ही मिल जाएं

खरगे का शाह पर कटाक्ष : हो सकता है कि सभी 243 सीट उन्हें ही मिल जाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 160 से अधिक सीट जीतने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के दावे को लेकर शनिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हो सकता है कि राज्य की सभी 243 सीट उनको ही मिल जाएं।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ बातचीत में यह उम्मीद भी जताई कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता राजग को सत्ता से बाहर करेगी।

यह पूछे जाने पर कि अमित शाह राजग के राज्य की 160 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, तो खरगे ने आरोप लगाया कि ‘शाह को झूठ बोलने की आदत है।’

उन्होंने गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हो सकता है कि उनको सभी 243 सीट मिल जाएं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग के कई अन्य नेताओं को ‘जंगल राज’ की बात करने से पहले यह बताना चाहिए कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बिहार में ‘जंगल राज’ खत्म क्यों नहीं हो सका।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘घुसपैठियों’ और अन्य विषयों को लेकर विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

भाषा हक पवनेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments